प्रदूषण फैलाने वाले छह ईंट-भट्ठे और एक फैक्ट्री सी

[Brick Kiln Database - Related News]

मानक पूरे नहीं करने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को क्षेत्र के छह ईंट-भट्ठे सील कर दिए। साथ ही एक बंद प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री भी सील कर दी। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि आज बुधवार को चार भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्षेत्र के दस ईंट-भट्ठों और एक फैक्ट्री को बंद कराने के लिए तहसील प्रशासन से फोर्स मांगी थी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार जोशी, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी आरके चतुर्वेदी, अवर अभियंता अनुराग नेगी और नायाब तहसीलदार महेंद्र सिंह ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टीम ने प्रदूषण नियंत्रण के मानक पूरे नहीं करने पर साबरी ब्रिक फील्ड गाधारोणा रोड, लंढौरा, श्री बाबा ब्रिक फील्ड, मंगलौर, गगन ब्रिक फील्ड, मंगलौर, साबरी ब्रिक फील्ड स्टेशन रोड, लंढौरा, रोशन ब्रिक फील्ड, नगला इमरती, चांद ब्रिक फील्ड, नगला के कार्यालय सील कर काम बंद करवाया। साथ ही सभी के गेट पर इनके बंद होने का नोटिस चस्पा कर दिया। इनके बाद टीम मोहल्ला टोली मंगलौर स्थित प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री निजाम उद्योग को बंद कराने पहुंची लेकिन, फैक्ट्री बंद पाई गई। टीम ने फैक्ट्री पर सील लगा दी। आगे भी होगी कार्रवाई क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार जोशी ने बताया कि बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण के मानक पूरे नहीं करने पर शेष चार भट्ठों को बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द नए सिरे से क्षेत्र में स्थित अन्य फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया जाएगा। मानकों की कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक वैज्ञानिक अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ। जिसके चलते फोर्स की जरूरत भी नहीं पड़ी।