मजदूर संगठनों ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना

[Informalisation and Labour Rights - Related News]

विभिन्नमांगों को लेकर मजदूर संगठनों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। खफा मजदूरों ने नारेबाजी कर रोष जताया। उन्होंने तहसीलदार दिनेश ढिल्लो के माध्यम से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा। निर्णय लिया गया कि 8 मार्च को विभिन्न संगठन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालय विधानसभा का घेराव करेंगे। धरने में भारतीय खेत मजदूर यूनियन, सीटू, मनरेगा मजदूर यूनियन, भट्ठा मजदूर यूनियन आदि संगठन शामिल हुए। जिला पार्षद रामंचद्र सहनाल, रमेश रत्ताखेड़ा, हरबंस मेहमड़ा, छतरपाल सिंह, वीर सिंह ने कहा कि सरकार प्रशासन मनरेगा को सही ढंग से लागू नहीं कर रहे। जिस वजह से मजदूर काम से वंचित हैं। काम मांगने के बावजूद भी मनरेगा मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा। मजदूरों के लिए बीडीपीओ कार्यालय से मस्टरोल तो 14 दिनों का भेजा जाता है, लेकिन काम 2 या 4 दिन ही मिलता है। पैमाइश में भी धांधली की जा रही है। जिन मजदूरों ने काम कर रखा है, उन्हें लंबे समय से मजदूरी नहीं दी जा रही।