यूपी के ईंट भट्टे से छुड़ाए गए मस्तूरी के बंधक मजदूर

[Brick Kiln Database - Related News]

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में ईंट भट्टे में बंधक मस्तूरी के मजदूरों को छुड़ा लिया गया है। सभी को पिथौरा के जग जागृति केंद्र के सदस्य सुरक्षित लेकर बिलासपुर लौटे। इसके बाद उन्हें गांव छोड़ा गया। मनोज नामक एक मजदूर किसी तरह चंगुल से बचकर वहां से भाग निकला। यहां उसने केंद्र के पदाधिकारी व सदस्यों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवंबर 2016 में दलाल द्वारा यहां 15-20 मजदूरों को यहां से लेकर जाने की बात कही। इस सूचना पर केंद्र के पदाधिकारी मनोज को लेकर गोरखपुर के डुंगरी चौराहा राघवपुर स्थित ईंट भट्टे पहुंचे और पुलिस व प्रशासन की मदद से ठेकेदार के चंगुल से उन्हें आजाद कराया। केंद्र के डोलामणि बाग ने बताया कि सोमवार को नवतनवा एक्सप्रेस से सभी मजदूरों को सुरक्षित बिलासपुर लाया गया। इसके बाद उन्हें मस्तूरी के विद्याडीह टांगर गांव में छोड़ा गया।