जिकजैक सिस्टम के बिना नहीं चलेंगे ईंट भट्टे, एनसीआ

[Brick Kiln Database - Related News]

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आगामी सीजन से ईंट भट्टे बिना जिकजैक सिस्टम के नहीं चल पाएंगे। जिले के भी एनसीआर में शामिल होने से यहां संचालित ईंट भट्टे संचालकों को जिकजैक सिस्टम लगाना होगा। ईंट निर्माण का सीजन दो महीने बाद अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। यह सिस्टम महंगा होने से कई ईंट संचालकों ने घाटे का सौदा देखते हुए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को बंद करने का प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। उधर, विभाग का कहना है कि यह सारी कवायद एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए है। पिछले साल दिल्ली से सटे पंजाब इलाके में खेतों में फसल के बचे ठूंठ को जलाने से प्रदूषण की चादर दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्र में छा गई थी। जिस पर कोर्ट ने चिंता जताई थी।