तीनों निगमों के कर्मी 27 जनवरी से करेंगे संपूर्ण काम&#

[Informalisation and Labour Rights - Related News]

गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद का दिन दिल्ली वासियों के लिए परेशानियां लेकर आने वाला है। वेतन और बकाए का भुगतान नहीं होने से परेशान दिल्ली के तीनों निगमों के कर्मचारियों ने 27 जनवरी से संपूर्ण कामबंद आंदोलन की घोषणा की है। निगम के शिक्षक स्कूलों में पढ़ाएंगे नहीं और सफाई कर्मचारी कचरा नहीं उठाएंगे। निगमों की खस्ता हालत एक बार फिर दिल्लीवालों के लिए मुसीबत का सबब बनने वाली है। पिछले साल भी समय से वेतन के भुगतान के लिए सफाई कर्मचारियों ने तमाम आंदोलन किए। यहां तक कि सड़क पर कचरा डालने जैसी घटनाएं भी हुईं। हालांकि, वेतन के कुछ हिस्से के भुगतान के बाद मामला कुछ शांत हुआ। लेकिन, 27 जनवरी से एक बार फिर वैसे ही नजारें देखने को मिल सकते हैं। दिल्ली के तीनों निगमों के कर्मचारी संगठनों ने 27 तारीख से संपूर्ण कामबंद हड़ताल की घोषणा की है। स्वतंत्र मजदूर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष संत लाल चावरिया ने बताया कि कर्मचारियों की ओर से लगातार निगम प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाता रहा है। इसके बावजूद मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी है।