होंडा प्रबंधन विशेष सूचना जारी कर मजदूर एकता को तो

[Informalisation and Labour Rights - Related News]

होंडा मानेसर में 4 नवंबर से अवैध छंटनी को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच प्रबंधन ने आज 19 वें दिन यूनियन के प्रधान सुरेश गौड़ सहित 3 यूनियन नेताओं सहित 6 मज़दूरों को निलंबित कर दिया है। निलंबित श्रमिकों के नाम है यूनियन प्रधान सुरेश गौड़ महासचिव रमेश प्रधान, पंकज अहीर, राकेश शर्मा, चंद्रशेखर और शफी। इसके अलावा प्रबंधन ने 25 नवंबर से प्लांट में उत्पादन शुरू करने का निर्देश जारी किया है जिसके लिए सभी कर्मचारियों को 25 नवंबर से अलग-अलग एम्पलाई कोड के हिसाब से प्लांट में काम पर लौटने का आदेश जारी किया है।