ऐतिहासिक होंडा हड़ताल से उभरता कैजुअल मज़दूरों का

[Informalisation and Labour Rights - Related News]

चार नवम्बर 2019 से होंडा के मानेसर में क़रीब 2500 मज़दूर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। मानेसर के होंडा प्लांट के बाहर नेपिनो ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एक यूनियन लीडर ने कंपनी गेट नंबर 1 के बाहर मज़दूरों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो पूरे मानेसर मे उत्पादन रुक जाएगा। अगर होंडा प्रबंधन हड़ताली श्रमिकों के साथ इंसाफ़ नहीं करता है तो हम इस लड़ाई को एक तार्किक अंत पर लेकर जाएंगे।