होंडा आंदोलनःगुड कंडक्ट बांड भरकर परमानेंट मज़दू

[Informalisation and Labour Rights - Related News]

आइएमटी मानेसर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) प्लांट में गुड कंडक्ट बांड भरने के बाद कंपनी में लगभग सभी परमानेंट मज़दूर वापस चले गए हैं। इसके साथ ही कैजुअल वर्करों की ओर से पांच नवंबर को शुरू की गई हड़ताल के बाद प्लांट में सोमवार से उत्पादन की ख़बरें आनी शुरू हो गई हैं। दैनिक जागरण अख़बार ने प्लांट में उत्पादन शुरू होने की बात कही है, जबकि हकीक़त ये है कि कंपनी में सिर्फ 300 स्थाई मज़दूर ही पहुंचे।