पंतनगर जेबीएम के ठेका मज़दूर के दोनों हाथ कटे, इसी म&#

[Informalisation and Labour Rights - Related News]

उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित थाई सुमित नील ऑटो (जेबीएम ग्रुप) प्लांट में बीते शनिवार को एक मज़दूर के दोनों हाथ मशीन से कट गए। ठेका मज़दूर राजकुमार को प्रेस शॉप की मशीन पर काम करने के लिए लगाया गया था जहां इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। हादसे के बाद मज़दूर को तत्काल मेडिसिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। कंपनी के मज़दूरों का कहना है कि हाल के दिनों में इस प्रेस मशीन पर ये तीसरा हादसा है और इसीलिए मज़दूर इसे हत्यारी मशीन कहते हैं। मेहनतकश वेबसाइट के अनुसार, उस मशीन में मैकेनिकल फाल्ट है और सीएनसी ठीक से काम भी नहीं करता है। ऐसे में बीते शनिवार को 25-26 साल का युवा मज़दूर राजकुमार काम कर रहा था कि अचानक उसके दोनों हाथ मशीन में आ गए और पूरी तरीके से कट गए।